सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' से जुड़ी हर नई बात खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म के टीजर, लुक से लेकर शूटिंग सेट तक ही हर अपडेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हाल ही में यूपी में इस फिल्म के शूटिंग शेडयूल के दौरान सलमान खान की स्कूटर चलाते हुए फिल्म के सेट पर क्लिक की गई तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
इस तस्वीर को सलमान खान के फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस तस्वीर में सलमान खान स्वेटर पहने हुए स्कूटर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, सलमान 45 डिग्री के तापमान में स्वेटर पहनकर कड़ी धूप में शूटिंग कर रहे हैं.
सलमान की इसीतस्वीर को एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें 'सुल्तान' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
“@SalmanWorldFC: Sultan Ali Khan Ride In Scooter#WaitForSultan pic.twitter.com/UMPcXqKruS” super .. I did in 'D'
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 21, 2016
इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान खान 'हरियाणा की शान' रेस्लर सुलतान अली खान के किरदार में नजर आएंगे.