कपूर खानदान में खुशियों ने दस्तक दे दी है. 20 दिसंबर को करीना के मां बनने के बाद पूरा खानदान खुश है, तो वहीं अब रिपोर्ट्स की माने तो करिश्मा की भी अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ सगाई हो गई है.
तलाक के बाद बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहेंगी करिश्मा कपूर
दरअसल बेबो की मां बनने की खुशी में करिश्मा और सैफ शैंपेन पीते नजर आए थे. करिश्मा ने इंस्टा पर तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर में करिश्मा के बाएं हाथ की उंगली में डायमंड रिंग नजर आ रही है. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि करिश्मा ने सगाई कर ली है.
बहुत दिनों से करिश्मा और संदीप के अफेयर की खबरें आ रही हैं. कुछ समय पहले दोनों एक साथ भी दिखे थे. खबर तो ये भी आई थी कि संदीप एक नया अपार्टमेंट देख रहे हैं, जिसमें वो और करिश्मा साथ रहेंगे.