scorecardresearch
 

क्या करिश्मा कपूर ने कर ली है सगाई?

करिश्मा की उंगली में डायमंड रिंग को देखते हुए यह कयास लगाई जा रही है कि उन्होंने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल से सगाई कर ली है.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

Advertisement

कपूर खानदान में खुशियों ने दस्तक दे दी है. 20 दिसंबर को करीना के मां बनने के बाद पूरा खानदान खुश है, तो वहीं अब रिपोर्ट्स की माने तो करिश्मा की भी अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ सगाई हो गई है.

तलाक के बाद बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहेंगी करिश्मा कपूर

दरअसल बेबो की मां बनने की खुशी में करिश्मा और सैफ शैंपेन पीते नजर आए थे. करिश्मा ने इंस्टा पर तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर में करिश्मा के बाएं हाथ की उंगली में डायमंड रिंग नजर आ रही है. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि करिश्मा ने सगाई कर ली है.

 

बहुत दिनों से करिश्मा और संदीप के अफेयर की खबरें आ रही हैं. कुछ समय पहले दोनों एक साथ भी दिखे थे. खबर तो ये भी आई थी कि संदीप एक नया अपार्टमेंट देख रहे हैं, जिसमें वो और करिश्मा साथ रहेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement