एक्टर तुषार कपूर के पापा बनने की खबर ने सबको चौंका दिया है. सरोगेसी से पापा बने तुषार अपने लाडले बेटे लक्ष्य के आगमन से बेहद खुश हैं. तुषार की जिंदगी में आए इस नन्हें मेहमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, हाल ही में लक्ष्य की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने दादा जितेंद्र कपूर की गोद में नजर आ रहे हैं
आपको बता दें कि तुषार ने अभी तक शादी नहीं की है और उन्होंने सेरोगेसी के सहारे पापा बनने का निर्णय लिया. तुषार का कहना है कि वो पापा बनने की जल्दी में थे इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया. तुषार ने मीडिया से कहा, 'मैं पिता बनना चाहता था. मैं डॉक्टर फिरूजा पारीख से मिला और उन्होंने मुझे ऐसा करने की सलाह दी. कुछ महीनों में मैं 40 का हो जाऊंगा. इसलिए मैंने सोचा कि सिंगल पेरंट बनने के लिए ये समय सही है.'
तुषार कहते हैं, 'मैंने सही निर्णय लिया है. हमारी फैमिली अब कम्पलीट हो गई है. अब हम पांच लोग हो गए हैं. दादा-दादी, मैं, मेरी बहन और लक्ष्य. मेरा सपना पूरा हुआ. मेरा बेटा बिल्कुल मेरी तरह दिखता है. मैं अपनी खुशी को शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता.'
इसके अलावा तुषार ने अपने इस सिंगल फादर बनने के फैसले के बारे में एक और खुलासा करते हुए बताया कि
बॉलीवुड के जोने माने डायरेक्टर प्रकाश झा ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया था. तुषार ने कहा, 'पिछले साल तिरूपति के दर्शन से लौटते वक्त
प्रकाश झा मुझे फ्लाइट में मिले थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप सिंगल पेरंट बनना चाहते हैं तो आईवीएफ का सहारा ले सकते हैं. प्रकाश ने मुझे
एक फैमिली से मिलवाया जिन्होंने इस तकनीक से बच्चा पैदा किया था. उनसे मैं प्रेरित हुआ और ये कदम उठाने का फैसला लिया.'
तुषार अंतिम बार 'क्या कूल हैं हम 3' में नजर आए थे. वो कहते हैं, 'बहुत से लोग बच्चा गोद लेते हैं लेकिन मैं
हमेशा से अपना खुद का बच्चा चाहता था.'