बीते सोमवार को सलमान खान ने अपने घर भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का स्वागत किया. सलमान के घर गैलैक्सी अपार्टमेंट में मेहमान के तौर पर पहुंचे धोनी ने सलमान के भांजे आहिल से भी मुलाकात की.
खबरों के मुताबिक, धोनी और सलमान सुबह के 4 बजे तक पार्टी करते रहे. सलमान के एक फैन क्लब की ओर से सलमान खान, धोनी और सलीम खान संग इस मुलाकात की तस्वीर को पोस्ट किया गया है.
Salim sir, MS Dhoni and Salman sir at Galaxy apts last night pic.twitter.com/IzKDWrtYS2
— Planet Salman (@PlanetSalman) April 12, 2016
धोनी के अलावा सलमान के करीबी दोस्तों में से एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी उनके भांजे आहिल से मिलने सलमान के घर पहुंची और उन्होंने 'सुल्तान' फिल्म का टीजर भी सलमान के घर पर ही देखा. प्रीति ने इस बारे में ट्वीट भी किया है.
When We saw this the other night I not only whistled but also embarrassed Salman 😜Ting #whatabody #fitness #sultan👏💪 https://t.co/NvWqtjVEfl
— Preity zinta (@realpreityzinta) April 12, 2016
सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का टीजर पहले से ही उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म में उनकी लुक्स से लेकर उनके किरदार ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.