शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बाद अब एक और बॉलीवुड कलाकार अरेंज्ड मैरिज करने जा रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं 'प्रेम रतन धन पायो', 'आ देखें जरा', 'प्लेयर्स', 'शॉर्टकट रोमियो', 'वजीर' और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके नील नितिन मुकेश की.
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने दशहरे के अवसर पर मुंबई की रुक्मिणी सहाय से सगाई की है. मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
इस खास मौके पर नील के करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे. सगाई की रस्म मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में हुई. बता दें रुक्मिणी एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और नील के घरवालों ने ही उन्हें पसंद किया है.
इस मौके पर नील ने काले और लाल रंग की शेरवानी पहन रखी थी. वहीं गुलाबी और नीले रंग के लंहगे में उनकी होने वाली दुल्हन काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
बता दें कि नील माता-पिता काफी समय से कोशिश कर रहे थे कि नील अब शादी करके सेटल हो जाएं. आखिरकार घरवालों की ये तमन्ना पूरी हुई और नील को उनका जीवनसाथी मिल ही गया.