scorecardresearch
 

संजय दत्त की बायोपिक सोनम कपूर संग नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के शूट के लिए सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा न्ययॉर्क में साथ नजर आईं. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर.

Advertisement
X
सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा
सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा

Advertisement

बॉलीवुड की नई besties हैं अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर. शायद ही ये जोड़ी पहले साथ नजर आई हो लेकिन अचानक ये ब्यूटीज एक दूसरे के इतने करीब कैसे? दरअसल इस सवाल का जवाब है- बहुत जल्द सोनम और अनुष्का एक साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं.

सोनम कपूर ने अनुष्का संग इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर न्यूयॉर्क में ली गई है जहां सोनम कपूर और अनुष्का राजकुमार हिरानी की संजय दत्त पर बनने जा रही फिल्म के लिए शूट कर रही हैं. संजय दत्त की बायोपिक में सोनम कपूर और अनुष्का को एक फ्रेम में देखना मजेदार रहेगा.

 

If you are always trying to be normal, you’ll never know how amazing you can be.” – Maya Angelou #tobeingamazing @anushkasharma

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

Advertisement

 

सोनम द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को अनुष्का ने ट्विटर पर रिशेयर किया है. अनुष्का राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म में कैमियो कर रही हैं और सोनम ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार किया है. इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार में संजय दत्त नजर आएंगे. इन स्टार्स के अलावा फिल्म में विकी कौशल, दीया मिर्जा, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement