ऑन स्क्रीन पर परफेक्ट रोल अदा करने वाले आमिर खान अपने बेटे आजाद के लिए क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज बने.
सांता क्लॉज के
अवतार में आमिर खान बेहद शानदार नजर आ रहे हैं. आमिर ने अपने इस लुक की तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने फेसबुक
पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, हाल ही में क्रिसमस एनुअल पार्टी में बच्चों के लिए सांता क्लॉज बनने की भूमिका खत्म की है, सबको क्रिसमस
की बहुत बधाई हो.'
Just finished playing Santa at home for all the kids at our annual Christmas party. Merry Christmas everyone. Love. a.
Posted by Aamir Khan on Thursday, December 24, 2015
इन तस्वीरों में आमिर खान सांता क्लॉज के गेट अप में बच्चों को गिफ्ट्स बांटते हुए नजर आ रहे हैं. इन बच्चों के बीच उन्हें बेटे आजाद भी नजर आ रहे हैं. जो अपने पापा के सांता क्लॉज लुक को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
आमिर खान इन दिनों फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इस फिल्म में आमिर खान पहलवान महावीर फोगट के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज होगी. इस फिल्म को आमिर, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आमिर खान के अलावा साक्षी तंवर, राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे.