scorecardresearch
 

'सुल्तान' में पहलवान के किरदार के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं अनुष्का

फिल्म 'सुल्तान' में रेसलर के किरदार के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जमकर रेसलिंग ट्रेनिंग ले रही हैं. हाल ही में 'सुल्तान' के लिए अनुष्का की ट्रेनिंग की तस्वीरें सामने आईं हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की तैयारी में इन दिनों एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आ रही हैं. फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के ओपोजिट अनुष्का रेसलर की भूमिका में नजर आएंगी.

अनुष्का ने इस किरदार में खुद को ढ़ालने के लिए कमर कस ली है और वह इसके लिए कड़ी मेहनत करती भी नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा की ट्रेनिंग लेते हुए कई तस्वीरें फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं. इस तस्वीर में अनुष्का ट्रेनर से रेसलिंग के गुर सीखती नजर आ रही हैं.

अनुष्का शर्मा इस तरह के किरदार में पहली बार नजर आएंगी और उन्हें रेसलर के किरदार में देखना वा‍कई दिलचस्प होगा. अनुष्का खुद भी अपने इस रोल को लेकर बहुत उत्साहित हैं. अनुष्का ने अंग्रेजी अखबर इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा,  'पहली बात कि मैं सलमान खान जैसी शख्सियत संग काम करने को लेकर थोड़ी ड़री हुई हों. क्योंकि बॉलीवुड में उनका एक अलग ही ओहदा है. इसके अलावा इस फिल्म और अपने रोल को लेकर मैं बेहद उत्साहित भी हूं.'

Advertisement

इस किरदार के लिए अनुष्का की मेहनत देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने भी अनुष्का की एक शानदार तस्वीर ट्वीट की है.

ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा सलमान के कोच के किरदार में नजर आएंगे और अमित साध सलमान के छोटे भाई का किरदार अदा करेंगे.

Advertisement
Advertisement