अनुष्का शर्मा सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की तैयारी में इन दिनों एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आ रही हैं. फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के
ओपोजिट अनुष्का रेसलर की भूमिका में नजर आएंगी.
अनुष्का ने इस किरदार में खुद को ढ़ालने के लिए कमर कस ली है और वह इसके लिए कड़ी मेहनत करती भी नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा की ट्रेनिंग लेते हुए कई तस्वीरें फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं. इस तस्वीर में अनुष्का ट्रेनर से रेसलिंग के गुर सीखती नजर आ रही हैं.
The leading lady of Sultan is not one to back down.
— Sultan Official (@SultanTheMovie) February 10, 2016
Here’s @AnushkaSharma packing a punch everyday 4 hrs for 6 wks! pic.twitter.com/byg8t0kvVM
अनुष्का शर्मा इस तरह के किरदार में पहली बार नजर आएंगी और उन्हें रेसलर के किरदार में देखना वाकई दिलचस्प होगा. अनुष्का खुद भी अपने इस रोल को लेकर बहुत उत्साहित हैं. अनुष्का ने अंग्रेजी अखबर इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'पहली बात कि मैं सलमान खान जैसी शख्सियत संग काम करने को लेकर थोड़ी ड़री हुई हों. क्योंकि बॉलीवुड में उनका एक अलग ही ओहदा है. इसके अलावा इस फिल्म और अपने रोल को लेकर मैं बेहद उत्साहित भी हूं.'
इस किरदार के लिए अनुष्का की मेहनत देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने भी अनुष्का की एक शानदार तस्वीर ट्वीट की है.
That's the girl of sultan @AnushkaSharma . No pain no gain :) pic.twitter.com/63k3WsmjKd
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 10, 2016
ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा सलमान के कोच के किरदार में नजर आएंगे और अमित साध सलमान के छोटे भाई का किरदार अदा करेंगे.