गुरुद्वारा में हुए शादी के बाद युवराज सिंह और हेजल कीच शुक्रवार को गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. युवराज की शादी का हिस्सा बनने विराट भी अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ पहुंच गए हैं.
दोनों को साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. युवी ने क्रिकेट जगत से बहुत से लोगों को शादी का निमंत्रण दिया है और सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की आने की बातें तो कई दिनों से चल रही थीं.
अनुष्का ने ऑलिव ग्रीन जंपसूट पहना था तो वहीं विराट सफेद टी शर्ट और पैंट्स में दिखे. अनुष्का फिलहाल 'ऐ दिल है मुश्किल' के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं.