scorecardresearch
 

मुंबई में शूटिंग करते नजर आए रितिक और यामी

रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' की शूटिंग शुरू. मॉल में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे यामी और रितिक की तस्वीरें आईं सामने.

Advertisement
X
रितिक रोशन और यामी गौतम
रितिक रोशन और यामी गौतम

Advertisement

रितिक रोशन की अगली फिल्म 'काबिल' शुरू से ही खबरों में रही है. कभी रितिक और यामी गौतम की पहली बार जोड़ी बनने की खूब चर्चा हुई. इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर 'काबिल' और 'रईस' की टक्कर की खबरें आईं. अब इस फिल्म की शूटिंग जारी है जिसके चलते हाल ही में रितिक और यामी मुंबई में शूटिंग करते नजर आए.

शूटिंग की सामने आईं इन तस्वरों में ब्लू डेनिम और ब्लैक शर्ट पहने रितिक, यामी का हाथ थामे दिख रहे हैं. लग रहा है यह शॉट शॉपिंग मॉल में फिल्माया गया है. यामी के हाथ में शॉपिंग बैग है, जबकि रितिक के हाथ में स्टिक नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म में दोनों नेत्रहीन कपल का किरदार निभा रहे हैं. तस्वीरों में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है और फैंस को इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में यामी का मर्डर हो जाएगा और रितिक उनके कातिलों से बदला लेंगे. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में यामी ने कहा, 'इस फिल्म में मेरा केरेक्टर मेरी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है. रितिक और मैं इस फिल्म में नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं. इसके लिए होमवर्क जरूरी था. ये सिर्फ एक्टर्स के लिए ही चैलेजिंग नहीं होता, ब्लकि डायरेक्टर और क्रू-मेंबर्स के लिए भी कठिन होता है. सब स्क्रिप्ट के मुताबिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement