scorecardresearch
 

करण सिंह ग्रोवर पत्नी बिपाशा को डिनर डेट पर लेकर निकले

बॉलीवुड नई शादीशुदा जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर डिनर डेट पर नजर आईं.

Advertisement
X

Advertisement

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को एक महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन दोनों का रोमांस अभी भी जारी है. हनीमून से लौटने के बाद दोनों को कई जगहों पर साथ देखा जा रहा है.

दोनों को अभी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर-डेट पर देखा गया. फ्लोरल ड्रेस में बिपाशा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. करण और बिपाशा ने कैमरा के लिए पोज भी दिए. करण और बिपाशा की मुलाकात 2015 में फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी और तब से उनके अफेयर की खबरें आ रही थी. शादी के बाद 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए अपने पहले इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा था, 'किसी ने भी उन्हें करण से ज्यादा प्यार और इज्जत आज तक नहीं दी. वो लकी हैं कि उन्हें करण जैसा लाइफ-पार्टनर मिला है.'

Advertisement

इतना ही नहीं, अगर करण की इंस्टाग्राम प्रोफाइल अपनी पत्नी की तस्वीरों से भरी पड़ी है तो बिपाशा ने भी इंस्टाग्राम पर अपना नाम बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर कर लिया है. डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा, 'वो फिल्मों में भी अपना नाम अब बदल लेंगी. मैंने ट्विटर पर भी नाम बदलने की कोशिश की लेकिन नाम बड़ा होने के कारण ये हो ना पाया. ये एक पूरा सेंटेंस है और मुझे ये बहुत पसंद आ रहा है. मैं शादी कर के बहुत खुश हूं और अपने हसबैंड का नाम अपने नाम के आगे लगाना बहुत ही क्यूट है.'

वर्क फ्रंट पर बिपाशा को अच्छे स्क्रिप्ट का इंतजार है. करण हमें जल्द ही 3देव में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement