scorecardresearch
 

करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें आईं सामने

करीना कपूर के 36वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें आईं सामने.

Advertisement
X
करीना कपूर का 36वें बर्थडे सेलिब्रेशन
करीना कपूर का 36वें बर्थडे सेलिब्रेशन

Advertisement

करीना कपूर ने अपना 36वां जन्मदिन अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. करीना की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा से लेकर रणबीर कपूर नजर आए.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. ब्लैक शीर आउटफिट में करीना कमाल की नजर आ रहीं थी. करीना और सैफ अकसर प्राइवेट पार्टीज के ही शौकीन रहे हैं. उन्हें अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ही पार्टी करना पसंद है और इस बार भी करीना के बर्थडे में परिवार और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए. इस पार्टी में बेबो की मां बबीता और पिता रणधीर कपूर भी शामिल हुए. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी इस पार्टी में नजर आईं और सैफ अली खान के साले कुणाल खेमू भी पार्टी का हिस्सा बने.

Advertisement

करिशमा कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Birthday Moments🎂🎈🎉#birthdaygirl#family#togetherness#happiness

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

 

Hanging Out 💁🏻#family#friends#birthdayfun#cousins

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on


 

Family Love ❤️#togetherness#happiness

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

एक अखबार की खबर के मुताबिक, करीना और सैफ अगले वीकेंड तक दुबई के लिए रवाना हो सकते हैं. करीना के बर्थडे के चलते सैफ दुबई में क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं. माना जा रहा है यह रॉयल कपल दुबई में शानदार फूड, स्पा सैशंस और लग्जरी शॉपिंग का लुत्फ उठाएगा.

इस ब्रेक के बाद करीना आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में जुट जाएंगी.

Advertisement
Advertisement