सलमान खान असल जिंदगी में जितने टफ दिखते हैं उतने वह हैं नहीं. यही वजह है कि सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा सलमान अपने आंसू रोक नहीं पाए.
सलमान खान रजत बड़जात्या के बहुत ही करीब थे. सलमान ने अपने करियर के शुरुआत में हिट फिल्में जैसे 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' राजश्री प्रोडक्शन के साथ ही की थी.
इन फिल्मों ने ही सलमान को 'प्रेम' नाम दिया था. बता दें कि सलमान ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ 1999 में 'हम साथ-साथ हैं' के बाद करीब 16 साल बाद 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' की थी.
पूरा बी-टाउन रजत की अचानक हुई मौत से दुखी है. दरअसल रजत कैंसर से पीड़ित थे. सलमान के अलावा बोमन ईरानी, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, स्वप्निल जोशी और रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर रजत की मौत पर शोक जताया है.
Rest in peace my brother Rajjat Barjatya pic.twitter.com/WwJFeHwII8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 29, 2016
निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या का निधन 29 जुलाई को हुआ उस शाम सलमान ने ट्वीट कर शोक भी जताया था, लेकिन प्रार्थना सभा में जब सलमान पहुंचे तो सूरज को देख कर वो बहुत भावुक हो गए और अपने जज्बातों पर काबू ना कर सके.
सूरज बड़जात्या से सलमान की दोस्ती से तो सब वाकिफ हैं मगर सलमान रजत के भी बहुत करीबी थे. रजत बेहद हंसमुख और नेकदिल इंसान थे और राजश्री प्रोडक्शन के सीईओ भी थे.
सलमान खान, बड़जात्या परिवार को बहुत मानते हैं और उन्होंने पहले भी कहा है सूरज बड़जात्या की किसी भी फिल्म में वो काम करने के लिये हमेशा तैयार हैं क्योंकि उनका मानना है कि आज वो जो कुछ भी हैं उनकी सफलता में सूरज का बहुत बड़ा योगदान है. सूरज बड़जात्या के साथ उनके दुख की इस घड़ी में सलमान उनके साथ खड़े हैं.