हाल ही में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बेटी मीशा की फ्रैश तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें एयरपोर्ट की हैं जिसे देखकर लग रहा है कि ये मीशा की जन्म के बाद पहली आउटिंग है. शूटिंग से ब्रेक लेकर इनदिनों शाहिद अपनी बेटी का पूरा ख्याल रखते नजर आ रहे हैं.
फिलहाल इनदिनों शाहिद पेटरनल लीव पर हैं और काम पर लौटने से पहले वह मीरा और मीशा के साथ ट्रिप पर निकले हैं. अगस्त महीने से अपने घर आई इस नन्ही परी के साथ व्यस्त नजर आ रहे शाहिद कपूर जल्द फिल्म 'पद्मावती' से फिल्मों में वापसी करेंगे.
एयरपोर्ट पर शाहिद और मीरा केजुअल लुक में नजर आए. जबकि बेटी मीशा पिंक रिसिविंग ब्लैंकेट में लिपटी दिखीं. शाहिद और मीरा 26 अगस्ट को बेटी के माता पिता बने. तभी से दोनों ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी प्रिसेंस के साथ बिता रहे हैं.
शाहिद कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में कंगना रनोट और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. यह पीरियड ड्रामा
फिल्म अप्रैल, 2017 में रिलीज होगी.