एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शुक्रवार को अपना 43वां जन्मदिन मनाया. शिल्पा इस दिन अपने बेटे वियान और पति राज कुंद्रा के साथ मौजूद थीं. शिल्पा के पति राज ने उनके इस दिन को खास बनाने के लिए स्पेशल केक मंगवाया. इस केक पर शिल्पा शेट्टी की डॉल लगी हुई थी. इस डॉल को ठीक वैसा लुक दिया गया जिस लुक में शिल्पा आमतौर पर रिएलिटी शो सुपर डांसर में पहुंचा करती थीं.
Advertisement
किसिंग सीन के कारण शिल्पा ने 'बाजीगर' में काम करने से किया था इंकार.!
डॉल के पास एक छोटी सी सीड़ी भी लगाई गई है जिस पर चढ़कर शिल्पा कंटेस्टेंट्स की सुपर से भी ऊपर वाली परफॉर्मेंस के लिए तारीफ करती थीं. शिल्पा इस जश्न को सेलिब्रेट कर रही थीं तभी वहां पर एक बिन बुलाई मेहमान सर्प्राइज देने पहुंच गई. ये मेहमान और कोई नहीं बल्कि रेस-3 की स्टार जैकलीन फर्नांडिस थीं. शिल्पा ने खुद बताया कि जैकलीन बिना बुलाए उनकी पार्टी में आ गई हैं.
वृद्धाश्रम में केले बांटने पर शिल्पा का उड़ा मजाक, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
इस वीडियो को शिल्पा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. गौरतलब है कि हाल ही में बिटकॉइन (Bitcoin) घोटाले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ईडी ने समन किया गया था. राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के ईडी दफ्तर पहुंचे. पिछले दिनों इस मामले में मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को पुणे से गिरफ्तार किया गया था.