scorecardresearch
 

OSCARS पार्टी में बॉलीवुड के सितारे, क्या है इस वायरल फोटो की कहानी

भारतीय समयानुसार लॉस एंजलिस में 5 मार्च को सुबह शुरू होने जा रहे 90वें ऑस्कर्स अवॉर्ड समारोह से पहले प्री-ऑस्कर्स  पार्टी रखी गई. इस पार्टी में तमाम मशहूर हॉलीवुड सितारों ने शि‍रकत की. ऑस्कर्स की प्री-बैश पार्टी में बॉलीवुड एक्टर अली फजल और रिचा चड्ढा भी पहुंचे.

Advertisement
X
अली फजल और ऋचा चड्ढा
अली फजल और ऋचा चड्ढा

Advertisement

भारतीय समयानुसार लॉस एंजलिस में 5 मार्च को सुबह शुरू होने जा रहे 90वें ऑस्कर्स अवॉर्ड समारोह से पहले प्री-ऑस्कर्स पार्टी रखी गई. इस पार्टी में तमाम मशहूर हॉलीवुड सितारों ने शि‍रकत की. ऑस्कर्स की प्री-बैश पार्टी में बॉलीवुड एक्टर अली फजल और रिचा चड्ढा भी पहुंचे.

पार्टी के दौरान अली फजल ने रिचा संग एक सेल्फी क्लिक की. इस सेल्फी को जैसे ही एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया तो उन्होंने जो देखा उसका उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था. अली की ये सेल्फी वायरल हो गई है.

OSCAR 2018: 65 लाख के गिफ्ट हैंपर लेकर घर जाएंगे नॉमिनेटेड कलाकार

दरअसल, अली फजल और रिचा की ये सेल्फी फोटो बॉम्बिंग का शि‍कार हो गई. उनकी इस सेल्फी में ऑस्कर विनर एक्टर लियोनार्डो डि कैप्रियो नजर आ रहे हैं. अली फजल ने इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए कहा भी कि ये सेल्फी प्री-प्लांड नहीं थी. लियोनार्डो और बाकी बड़े स्टार्स का बैकग्राउंड में दिखना महज एक इत्तेफाक है. अली फजल ने कहा, उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि इस तस्वीर में 'जैक डॉसन' फेम लियोनार्डो नजर आएंगे.

Advertisement

Ok i swear i didnt plan this photo... hahahahahahahahah... but Jack Dawson aka Leo seems to have photobombed this selfie.. spot if you can.. but besides the little crowd, it was an honour to be present at the WME Party last night.. with greats in the room.. congratulated Mr Adrian brody on his wonderful performance in PeakyBlinders, Stared back at Drake because , arey woh richa ko taak raha thha.. toh maine bhi ghoora. And i guess the reason i was so phaila hua was because it was home territory - my agency throwing the pre oscar party last night. I think all the hip hop crowd was there fo sure. Wait, pharrel was missing .. he got to play holi elsewhere. 😜😜😜😜 . . . . . . #victoriaandabdul #oscars2018 #oscars #oscars90 #academy #awards #nomination #PreOscar #life #allstar #universalstudios #keanureeves #halleberry #usher #blackpanther #garyoldman #cast #newsroom #tobymaguire #spiderman #peakyblinders

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

अली फजल ने कहा,  ये उनके लिए बड़ी बात है कि सेल्फी में हॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हो गए हैं. सेल्फी में आप देख सकते हैं लियोनार्डो काले रंग की कैप पहने दिख रहे हैं. अली फजल की सेल्फी में हॉलीवुड के कई सिलेब्स नजर आ रहे हैं जिनमें अशेर, एड्रियन ब्रॉडी जैसे बड़े सितारे हैं. रिचा और अली ने जमकर एन्जॉय किया. दोनों ही इस प्री-बैश का हिस्सा बनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Oscars 2018: लीड एक्टिंग अवॉर्ड देने के लिए इन चार एक्ट्रेस के नाम फाइनल

बता दें इस बार 90वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बॉलीवुड एक्टर अली फजल की हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया और अब्दुल' को भी नॉमिनेट किया गया है. इसमें अली फजल सेकंड लीड रोल में हैं. फिल्म में उन्होंने क्वीन के सेवक की भूमिका अदा की है. इससे पहले भी अली फजल फ्यूरियस 7 जैसी हॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं. अली फजल कई इंडो-अमेरिकन फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement