scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं सुनील

सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं. सीधी बात में उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा शो से उन्हें बहुत प्यार मिला. पहचान मिली.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम में सुनील ग्रोवर ने बताया कि कपिल शर्मा शो मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट है. कपिल शर्मा शो से मुझे बहुत प्यार मिला. पहचान मिली. इस प्लेटफॉर्म की वजह से मुझे पॉपुलैरिटी मिली.

उन्होंने कहा, ' कपिल शर्मा ने मुझे बहुत पहचान दिलाई. मैं कपिल शर्मा को शो से पहले से जानता था. कॉमेडी सर्कस के शूट के दौरान हम मिले थे. कीकू के साथ तो मैंने बहुत पार्टियां की हैं.'

'कपिल का शो एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. हम लोगों ने एक साथ बहुत अच्छा काम किया है. भगवान का शुक्र है कि मैं उस प्लेटफॉर्म का हिस्सा था. उस प्लेटफॉर्म के जरिए हम लोगों ने बहुत लोगों को एंटरटेन किया है. बहुत सारे लोगों के चेहरे पर हंसी आई. काफी अर्से तक मैं इस शो का हिस्सा रहा. जब मैं इस शो से अलग हुआ किसी भी कारण से मुझे दुख है और रहेगा. हमने साथ में बड़ा मजा किया है. कई चीजें लिखी होती हैं, शायद इतना ही लिखा था.'

Advertisement

कपिल और मेरे बीच कोई प्रॉब्लम नहीं- सुनील

कपिल और मेरे बीच में ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं है. कोई द्वेष नहीं है. स्नेह ही है. तो पैचअप जैसा कुछ नहीं है. हम कभी भी बात कर सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

View this post on Instagram

Namaste from ‘Kanpur wale Khuranas’. They all are hoping to bring a smile on your face. Soon on Star plus. ❤️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

खुशी होती है जब लोग मुझे कैरेक्टर के नाम से जानते हैं-सुनील ग्रोवर

स्क्रीन पर पहली बार कब दिखे सुनील ग्रोवर?

सुनील ने बताया, 'स्क्रीन पर पहली मैं जसपाल भट्टी के साथ दिखा था. उस समय मैं चंडीगढ़ में था. वो एक न्यूईयर का प्रोग्राम था. उस समय भट्टी साहब और मिसेज भट्टी थीं और मुझे पीछे से निकलना था, डाकू आ गए-डाकू आ गए कहते हुए. मैंने सारी फैमिली बिठाई हुई थी, कि न्यूईयर के प्रोग्राम में आया हूं.'

View this post on Instagram

Saturday ko! ❤️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

Advertisement
Advertisement