गायिका-अभिनेत्री सेलिना गोमेज अपने साथी जस्टिन बीबर के साथ क्रिसमस नहीं मनाएंगी. वह कुछ समय आराम करना चाहती हैं और अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ उठाना चाहती हैं.
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक गोमेज से जब यह पूछा गया कि क्या वह क्रिसमस बीबर के साथ मनाएंगी, इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं. इस साल मैं अकेली रहूंगी. मैं घर जाऊंगी. मैं घर जाना चाहती हूं और खूब सोना चाहती हूं तथा अपने दादा-दादी के साथ जमकर खाना चाहती हूं. यह अद्भुत होगा.'
हालांकि बीबर और 20 वर्षीया गोमेज के बीते महीने अलग होने की खबरें आ रही थीं लेकिन सोमवार को न्यूयार्क में दोनों एक साथ डिनर का लुत्फ उठाते हुए देखे गए.