हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलीना गोमेज अपनी नई एल्बम को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें कुछ दिनों पहले हुए अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स में देखा गया था. हालांकि अब सेलिना किसी और कारण चर्चा में आ गई हैं. ये कारण असल में सेलीना का कोई गाना नहीं बल्कि उनका एक फोटोशूट है.
असल में सेलीना गोमेज पूमा की ब्रांड एम्बेसडर हैं और उन्होंने नया फोटोशूट करवाया है. सेलीना का ये नया फोटो किसी स्पोर्ट्स के मैदान में नहीं बल्कि लाइब्रेरी में हुआ है. ऐसे में सेलिना की नई फोटोज को देखकर ट्विटर उनसे नाराज हो गया है. इसका कारण है सेलीना का किताबों के ऊपर खड़े होकर फोटो खिंचवाना.
लोगों का कहना है कि जब पूमा एक स्पोर्ट्स ब्रांड है तो उन्हें लाइब्रेरी में फोटोशूट करने की क्या जरूरत है. इसके अलावा लोग ये भी कह रहे हैं कि किताबों पर पैर लगाना तक गलत होता है और उससे पाप लगता है तो क्या सेलीना को इस बात की समझ नहीं है. जहां बहुत से लोग गुस्सा दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे सेलीना की इस बात से खफा हैं वहीं कुछ लोग कमेंट्स के जरिए मस्ती भी ले रहे हैं.
पढ़िए लोगों ने क्या कहा:
Selena Gomez for PUMA pic.twitter.com/10OgfznxrN
— Baddies. (@baddiesexplicit) November 26, 2019
One time I was asleep and I touched a book by mistake with my foot. I woke up and took the book's aashirwad coz it's Saraswati before going back to sleep again. How is she standing on books? Paap lagega. https://t.co/6NR5zEsbqr
— Rutuja Shinde (@HavaldarShinde) November 28, 2019
Omg she stepping on saraswathi!! 😲 https://t.co/yjEygIch8o
— Karthik (@VolatileMemoryy) November 29, 2019
Why the fuck is she disrespecting books?! https://t.co/fidgvmjRJD
— Arwa. (@arey_waah) November 28, 2019
Devi Saraswati want's to beat the shit outta you. https://t.co/E9PdIXoq8a
— Peejjah 🐽 (@Falana_Dimka) November 28, 2019
विद्या माता का श्राप लगेगा तुम्हे!
— छलिया (@Chaliya_Re) November 28, 2019
— Tanish Rathod (@tanish_rathod) November 28, 2019
Paap lagega paap🙈🙈
— Pingu (@micks2228) November 28, 2019
🍺Bahen book ko pav nahi lagate paap lagta hai sorry bol...
— BeerDead Man (@BeerDeadMan) November 28, 2019
बता दें कि सेलीना की नई एल्बम लगभग 5 साल बाद रिलीज होने जा रही है. इसे पहले उनकी एल्बम रिवाइवल साल 2015 में आई थी. उनकी नई एल्बम SG2, 2020 में रिलीज होगी. इसके दो गाने सामने आ चुके हैं और लोगों ने इन्हें पसंद किया है.