सलमान खान के चाहने वालों के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है. उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का पहला गाना 'सेल्फी ले ले रे' चार जून को रिलीज होने जा रहा है.
यह फिल्म में सलमान का इंट्रोडक्शन सॉन्ग है जिसे 600 डांसर्स के साथ अंजाम दिया गया है. इस गाने का थोड़ा-सा अंश दर्शक टीजर में सुन चुके हैं. इस गाने में सलमान खान हनुमान भक्त के तौर पर बच्चों के साथ तस्वीर खींचते नजर आ रहे हैं. गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और रेमो डीसूजा ने कोरियोग्राफ किया है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.