सुनने में आया है कि बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार और निर्देशक विपुल शाह अपनी हिट फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं.
सीक्वल का नाम 'नमस्ते इंग्लैंड' होगा, जिसकी शूटिंग इस साल जून-जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है. अक्षय अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' से फ्री होते ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. एक सूत्र ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी पर्दे में रखी जा रही है. विपुल और अक्षय 'नमस्ते इंग्लैंड' और इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि वे साथ काम करेंगे.'
2007 में रिलीज हुई 'नमस्ते लंदन' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें अक्षय के अलावा कटरीना कैफ और ऋषि कपूर भी अहम रोल में थे. सीक्वल के लिए अक्षय की जोड़ीदार चुनना अभी बाकी है. इसकी शूटिंग लंदन, पंजाब, मुंबई और यूरोप के हिस्सों में होगी.
इनपुट: IANS