scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर MS Dhoni : The story Untold हुई हिट - याद रहेंगी ये 7 बातें

भारतीय क्रिकेटर और कैप्टन एम एस धोनी पर बनी बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इसी के साथ फिल्म को देखकर निकलने वाले आडियंस के जेहन में इस फिल्म के कुछ जानदार सीन्स अपनी जगह बना रहे हैं...

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

क्रिकेट के कैप्टन कूल और देश के सबसे सफल कप्तान को पर्दे पर देखना सच में एक रोमांचकारी अनुभव कहा जा सकता है. एक मिडिल क्लास फैमिली के लड़के की सपनों की सधी हुई उड़ान को फिल्मी पर्दे पर बहुत ही अच्छी तरह से उतारा गया है.

परिवार, दोस्त, और प्यार को धोनी ने कैसे संभाला और इसके साथ अपने सपने तक पहुंचने के लिए हर मुश्किल का सामना किस तरह किया देखना बहुत बेहतरीन अनुभव हो सकता है. धोनी की जिंदगी के अनकहे किस्सों को बयां करती इस फिल्म के  कई ऐसे  सीन्स हैं जिन्हें देखने के बाद आप उन्हें कभी भूला नहीं पाएंगे.

आइए जानें, माही की बायोपिक की ऐसी ही सात बातों के बारे में...

1. बचपन में धोनी को क्रिकेट की जगह फुटबॉल खेलते थे और जब क्रिकेट कोच ने उनसे पूछा कि क्या वह वीकेट कीपिंग करेंगे तो उनका कहना था कि उन्हें छोटी गेंद से खेलना पसंद नहीं. इस बात को फिल्म में बखूबी फिल्माया गया है.

Advertisement

2. धोनी बचपन में सचिन के पोस्टर को लेकर घर आते हैं और अपने कमरे की दीवार पर लगाते हैं और बाद में एक बार सचिन का ऑटोग्राफ भी लेते हैं लेकिन किसी और के लिए. ये घटना आपको थिएटर से बाहर निकलते वक्त भी याद रहेगी.

3. धोनी की लाइफ में दोस्तों की एक अलग और खास जगह थी और इस बात को फिल्म में काफी अच्छी तरह जोड़ा गया है. उनके बचपन के दोस्त ने ही धोनी को 'हेलीकाप्टर' शॉट खेलना सिखाया था.

4. धोनी का बाईक के लिए क्रेज भी फिल्म में बहुत अच्छे से दिखाया गया है कि कैसे वो अपने स्टाइपेंड से पैसे जोड़कर अपनी पहली बाईक लेकर आए थे.

5. फिल्म में धोनी और युवराज सिंह की मुलाकात और उनके बीच के कॉम्पटीशन को जिस तरह से दिखाया गया है, इस बात को पहले शायद ही कोई जानता हो. इसी के साथ एक मैच के बाद परवेज मुशर्रफ का धोनी के बालों के लिए दिया गया बयान भी इस फिल्म का एक बहुत ही बेहतरीन सीन है.

6. धोनी की उनकी पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका झा के साथ पहली मुलाकात को बहुत ही ओरिजनल अंदाज में फिल्माया गया है. इसके साथ ही उनकी धर्मपत्नी साक्षी के साथ मिलने की कहानी को भी बहुत पावरफुल तरीके से दर्शाया गया है.

Advertisement

7. फिल्म की सबसे बड़ी और खास बात है धोनी के चेहरे को वीएफएक्स के जरिए सुशांत के चेहरे में तब्दील करना. क्रिकेट मैदान के ऐतिहासिक पलों को बहुत ही बखूबी से दिखाया गया है और इन सीन्स को देखकर आप बिना ताली बजाए रह नहीं पाएंगे.

Advertisement
Advertisement