स्वीडिश बॉर्न एक्ट्रेस अनिता एेकबर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 11 जनवरी को रोम में अंतिम सांस ली, वह 83 साल की थीं. वह लंबे समय से बीमार थीं और उन्हें क्रिसमस के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1950-60 के दशक में 'सेक्स गॉडेस' के तौर पर पहचान बनाने वाली अनिता अपने अंतिम दिनों में बेहद तकलीफ में थीं. सात बहन-भाइयों के बीच पली बढ़ी यह एक्ट्रेस अंतिम दिनों में बिल्कुल अकेली थी.
अनिता की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोम का एक फव्वारा इसलिए मशहूर हो गया, उसमें उनकी फिल्म का एक सीन शूट किया गया था. हम जिस फव्वारे की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'ट्रेवी'. यह आठवीं शताब्दी से है, लेकिन 'ला डोल्च वीटा' में अनिता ने इस फव्वारे में नहाकर अदाओं का वो जादू बिखेरा कि यह बेहद मशहूर हो गया.
देखें, वो फेमस सीन जिसने 'ट्रेवी' फाउंटेन को मशहूर कर दिया
अनिता ज्यादातर इटली में रहीं, यहीं पर रहकर उन्होंने दुनिया भर में नाम कमाया. सेक्सी इमेज और ग्लैमरस सोशल लाइफ के कारण वह हमेशा अखबारों और मैगजीन में छाई रहीं. अनिता ने दो शादी कीं, लेकिन वह कभी मां नहीं बनीं. इस बात का उन्हें हमेशा दुख रहा और उन्होंने कई बार प्रेस से बातचीत में इसका इजहार भी किया.
अनिता की हॉलीवुड में एंट्री धमाकेदार नहीं थी. उन्होंने शुरुआत में कुछ छोटे-मोटे रोल किए और उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 'Back from Eternity' में मिला. यह बात 1956 की थी और इस साल 5 फिल्मों में अनिता दिखीं पर उनके करियर को रफ्तार नहीं मिली.
उन्होंने 'Screaming Mimi', 'Sheba and the Gladiator', 'Paris Holiday' में भी काम किया और फिर आई उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म, जिसका नाम है 'La Dolce Vita'. 1960 में आई इस फिल्म ने अनिता को वो सब दिया, जो उन्हें सुपरस्टार बनने के लिए चाहिए था.