बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में सेक्स सिंबल के तौर पर मशहूर रहीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब जोगन बन गईं हैं. 'घातक', 'करण अर्जुन' और 'बाजी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ग्लैमरस ममता पिछले एक दशक से लाइमलाइट से गायब थीं और अब उन्होंने आध्यात्म पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है- 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी'.
बॉलीवुडजर्नलिस्ट डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की वजह बताते हुए 41 वर्षीय ममता कुलकर्णी ने कहा है, 'कुछ लोग दुनिया के कामों के लिए पैदा होते है, जबकि कुछ ईश्वर के लिए पैदा होते हैं. मैं भी ईश्वर के लिए पैदा हुई हूं.'
बॉलीवुड में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे हंसी आ रही है. क्या घी को फिर से दूध बनाना मुमकिन है? क्या ऋषि वाल्मीकि फिर से वाल्या बन सकते हैं? अब मेरे असली हीरो शाहरुख, सलमान और आमिर नहीं हैं, बल्कि परम पिता परामात्मा और सभी धर्मां के भगवान हैं.'
ममता ने अपने इस इंटरव्यू में कहा, 'इन 12-13 सालों में मेरे परिवार वालों को तक नहीं पता था कि मैं कहा हूं और क्या कर रही हूं. क्योंकि अध्यात्म की दुनिया की यही मांग है. 24 घंटे में से 18 घंटे भगवान की सेवा में लग जाते हैं. फिर किसी और से मिलने या उसकी बात सुनने का वक्त ही कहां मिलता है. मैंने पिछले 12 सालों से मेकअप तक नहीं लगाया है और ना ही मैं ब्यूटी पार्लर गई. मैंने 12 सालों से कोई फिल्म नहीं देखी और न ही शीशा देखा.'
ममता कुलकर्णी ने ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी से शादी की खबरों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी से शादी नहीं की थी और न ही अब शादीशुदा हूं. यह सही है कि मैं विक्की से प्यार करती हूं लेकिन उसे भी पता होगा कि अब मेरा पहला प्यार ईश्वर है.'