'शूटआउट एट वडाला' में प्रियंका चोपड़ा का आइटम सांग 'बदमाश बबली' हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह सांग अभी रिलीज नहीं हुआ है लेकिन पहले प्रिंयका के इससे जुड़ने को धमाल के तौर पर देखा जा रहा था.
अब फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बदमाश बबली का पहला लुक डालकर माहौल गर्मा दिया है.
काले रंग की सेक्सी ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा धमाल लग रही हैं. कुछ दिन पहले यह खबर थी कि बदमाश बबली के लिए उन्हें लगभग पौने तीन करोड़ रुपये मिले हैं. शूटआउट एट वडाला 1 मई को रिलीज हो रही है, और एकता कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.