अगर कुछ समय पहले की बात करें तो विशेष फिल्म्स में एक हीरो हुआ करता था जिसे सीरियल किसर कहते थे. इसने खूब हिट फिल्में दीं, लेकिन अब यह बाहर के बैनर्स पर कुछ ज्यादा ध्यान देने लगा है. इसलिए अब इस बैनर में उस सीरियल किसर की जगह एक सेक्सी हंक ने ले ली है. यह भी कुछ कम नहीं है. झट से शर्ट उतार लेता है और रोमांटिक इमेज बना रहा है. यह औऱ कोई नहीं हरियाणा का छोरा रणदीप हुड्डा है.
2001 की मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग से करियर शुरू करने वाला यह अभिनेता अब तेजी से अपनी अलग इमेज बना रहा है. इसी का नतीजा है कि इसकी फिल्मों की फेहरिस्त हर दिन के साथ लंबी और मजबूत होती जा रही है. पिछले तीन साल में रणदीप की सेक्स अपील की जिस धडल्ले से चर्चा हो रही है वह काबिले गौर है. अब तो आलम यह है कि हर निर्माता उनकी सेक्स अपील को अपनी फिल्मों में भुनाने के लिए बेताब है. रणदीप अपने 12 साल के करियर में लगभग 16 फिल्मों में नज़र आ चुके हैं जिनमें से आधे से ज़्यादा फिल्मों में उन्हें दर्शक बिना शर्ट के भी देख चुके हैं.
रणदीप की सेक्स अपील की चर्चा 2008 में आई केतन मेहता की फिल्म ‘रंग रसिया’ के दौरान उभरकर आई थी, जिसमें रणदीप ने पेंटर राजा रवि वर्मा का किरदार निभाया था. अपनी सेक्सी बॉडी के बल पर न सिर्फ उन्होंने दर्शकों के साथ बॉलीवुड का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था बल्कि 2009 में द टाइम्स ऑफ इंडिया के 50 मोस्ट डिज़ायरेबल मेन के सर्वे में इक्कीसवां और 2010 में इंटरनेट मूवी डाटाबेस के विश्व के 20 सेक्सीएस्ट मेन में सातवां स्थान हासिल किया था.
यह रणदीप का गुडलक है कि उनके इस सफर को आगे बढ़ाने में मदद मिली 2011 में आई तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर से. तिग्मांशु की यह फिल्म रणदीप के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. उसके बाद तो उनकी किस्मत और इमेज दोनों ने पलटी मार दी. विशेष फिल्म्स की फिल्में जिस्म 2 और अब मर्डर-3 ने रणदीप को बॉलीवुड का सेक्सी और डिमांडिंग स्टार बना दिया है.
वे खुद भी कहते हैं, “मेरी पिछली छह फिल्में सफल रही हैं, चाहे उनमें मैं लीड में हूं या छोटे रोल में. और यह मेरे लिए अच्छा है.” फिलहाल रणदीप की आनेवाली फिल्मों में विश्राम सावंत की ‘शूटर’, रेंसिल डिसिल्वा की ‘ऊंगली’, ‘जॉन डे’ और ‘हाईवे’ और ‘कैबरे’ शामिल हैं. अगर ताजा खबरों पर यकीन करें तो वे सलमान खान की किक में भी काम कर रहे हैं. उनका कहना है, “मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं. मेरे काफी ऊंचे ख्वाब हैं. मैं देश ही नहीं, पूरी दुनिया तक पहुंचना चाहता हूं.” हम इतना ही कहेंगे, आमीन.
बतौर हीरो पिछले साल की उनकी तीन फिल्मों की कमाई
साहेब बीवी और गैगस्टर (2011)
बजट- 4 करोड़ रु.
कमाई- 20 करोड़ रु.
जिस्म-2 (2012)
बजट- 7 करोड़ रु.
कमाई- लगभग 35 करोड़ रु.
मर्डर-3 (2013)
बजट- 5 करोड़ रु.
कमाई- पहले दिन 4.52 करोड़ रु.