सनी लियोन जब से बॉलीवुड आई हैं, तब से उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. सनी एमटीवी के पॉपुलर शो 'स्पिल्ट्स विला' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह 'कुछ कुछ लोचा है', 'मस्तीजादे', 'लीला', 'टीना' और 'लोलो' में भी काम कर रही हैं. लेकिन बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों की तरह वह काम का बोझ नहीं लेती हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि इतना काम होने के बाद भी सनी इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं.
सनी ने हाल ही में मेक्सिको में एक बेहतरीन हॉलीडे प्लान कर ही लिया. एक माइक्रोब्लोगिंग साइट पर उन्होंने अपनी पति, अपने भाई और परिवार के कुछ लोगों के साथ फोटो भी अपलोड की है.