scorecardresearch
 

असम में बंगाली गाना गा रहे थे सिंगर शान, भीड़ ने पेपर बॉल मारा तो भड़क गए

गुवाहाटी में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर शान पर हमला कर दिया गया. इसके बाद शान ने भीड़ पर माइक लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
शान
शान

Advertisement

असम में बंगाली गाना गाने पर बॉलीवुड सिंगर शान के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में कॉन्सर्ट के दौरान शान पर किसी ने पेपर बॉल फेंकी. इसके बाद सिंगर को कहते सुना गया, "उसे स्टेज पर लाओ. तुम जो भी हो, कभी किसी आर्टिस्ट पर चीजें मत फेंकना. एक परफॉर्मर की रेस्पेक्ट करना सीखो."

शान ने कहा, "मुझे तेज बुखार था. मैंने दवाइयां खाई हैं. मैं यहां सारी रात तुम लोगों के लिए परफॉर्म कर रहा हूं. और अगर इस तरह का रिस्पॉन्स है और इस तरह के लोग हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है."

शान के इस रिस्पॉन्स के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मैसेज लिख रहे हैं. खबर है कि भीड़ शान का विरोध कर रही थी क्योंकि वह बंगाली में गाने गा रहे थे. लोग आहत थे कि वह असम में बंगाली गाना गा रहे थे. बता दें कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शान से माफी भी मांगी है.

Advertisement

सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में और क्या कुछ चल रहा है यहां क्लिक कर पढ़ें

इनमें से कुछ के सवालों के जवाब शान ने ट्विटर पर दिए हैं. एक शख्स के सवाल के जवाब में शान ने कहा, "मेरी चिल्लाहट सिर्फ उस एक शख्स के लिए नहीं बल्कि उन सभी के लिए थे जो विभाजन की भावनाओं में बह रहे हैं. युवाओं को इस जाल में नहीं फंसना चाहिए.

शान बॉलीवुड के जाने माने प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए हैं. इसके अलावा शान को रिएलिटी शोज में जज के तौर पर भी पहचान मिली है. उन्होंने जीटीवी पर प्रसारित पॉपुलर सिंगिंग रियेलिटी शो सा रे गा मा पा को होस्ट भी किया था.

इसके अलावा उन्होंने स्टार वॉइस ऑफ इंडिया 2 भी होस्ट किया था. शान ने प्यार में कभी-कभी, फना, कभी अलविदा ना कहना, मस्ती, वेलकम और तारे जमीन पर जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं. वे अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, और सैफ अली खान जैसे लीडिंग सुपरस्टारों की आवाज बने.

Advertisement
Advertisement