निर्देशक विकास बहल की दशहरा पर रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शानदार' ने अपने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये की कलेक्शन की है.
एक बयान में कहा गया है कि गुरुवार को रिलीज हुई शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'शानदार' को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह शाहिद और आलिया की ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी है. बताया जा रहा है कि यह पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली इस साल की 6वीं फिल्म है. प्रमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन को मिलाकर 'शानदार' की कुल लागत 62 करोड़ रुपये थी. लगभग 35 प्रतिशत इसके निर्माता सैटेलाइट, म्यूजिक और बाकी राइट्स के जरिए कमा चुके हैं.
फिल्म 'शानदार' में सना कपूर, सुषमा सेठ, पकंज कपूर, निक्की अनेजा वालिया और संजय कपूर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं.
इनपुट: IANS