शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'शानदार' के ट्रेलर को यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. मंगलवार को जारी हुआ 3 मिनट का यह ट्रेलर मस्ती, रोमांस, कॉमेडी, ग्लैमर से भरा है.
इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट यूट्यूब पर मिली इस प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, '48 घंटों में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखे...एक शानदार 'किस' की तरह महसूस हो रहा है.' 'शानदार' में संजय कपूर, सनाह कपूर, सुषमा सेठ, दिलजीत दोसंज, शिबानी दांडेकर और अंजना सुखानी हैं.
इस फिल्म को करण जौहर, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी.
इनपुट: IANS