scorecardresearch
 

आलिया, शाहिद की फिल्म 'शानदार' का गाना 'नींद ना मुझको आए' रिलीज

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'नींद ना मुझको आए' गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है जिसमें आलिया और शाहिद को नींद ना आने की बीमारी है जिसे 'इनसोम्निया' से ग्रस्त दिखाया गया है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर
10
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'नींद ना मुझको आए' गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है जिसमें आलिया और शाहिद को नींद ना आने की बीमारी है जिसे 'इनसोम्निया' से ग्रस्त दिखाया गया है.

Advertisement

'नींद ना मुझको आए' के वीडियो में आलिया फनी अंदाज में चद्दर के नीचे टॉर्च जलाकर केला खाते हुए और ऊटपटांग हरकते करती नजर आ रही हैं. और ऐसा ही कुछ हाल शाहिद का नजर आ रहा है जो बंगले की छत पर चढ़ कर सिगरेट के कश लगा रहे हैं. इस गाने के धीमे और दिलकश म्यूजिक के बीच आलिया के डायलॉग भी मजेदार हैं जिसमें वह अपने आईक्यू का परिचय देते हुए शाहिद से बोल रही हैं, 'जब कोई लड़का, किसी लड़की को पसंद करता है तो वो लगभग 8.2 सेकेंड्स तक उसे घूरता रहता है.'

इस गाने को मशहूर सिंगर हेमंत कुमार के स्टाइल में म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी ने कम्पोज किया है.

गीत 'नींद ना मुझको आए' 1958 की फिल्म 'पोस्ट बॉक्स 999' से लिया गया है. इसे ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माया गया था. डायरेक्टर विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

देखें फिल्म 'शानदार' का गाना 'नींद ना मुझको आए':

Advertisement
Advertisement