इन दिनों शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'शानदार' रिलीज पहले ही चर्चा में है. वेडिंग डेस्टिनेशन जैसे हट के थीम पर बेस्ड इस फिल्म का म्यूजिक भी दर्शकों को खूब भा रहा है.
फिल्म मेकर्स भी दर्शकों का प्यार देखते हुए लगातार इस फिल्म से जुड़े एंटरटेनमेंट डोज दे रहे हैं. हाल ही में 'शानदार' के नए गाने 'ईना मीना डिका' का टीजर रिलीज हुआ है. यह गाना मूल रूप से साल 1957 में आशा भोंसले और अशोक कुमार ने गाया था. इस गाने को बॉलीवुड का पहला रॉक एंड रोल सॉन्ग भी कहा जाता है. 'शानदार' फिल्म में इस गाने को रीमिक्स वर्जन के साथ पेश किया गया है, इस गाने को रिमिक्स किया है बॉलीवुड के क्लासिकल गानों को शानदार म्यूजिक और ट्विटस्ट के साथ पेश करने वाले म्यूजिक कंपोजर मिकी मेकक्लियर्ली ने.
आलिया भट्ट ने अपने फैन्स के लिए यह गाना ट्विटर पर शेयर किया है.
Some #shaandaar teasing ???? ;) #EenaMeenaDeeka http://t.co/KEFiD0EhK1
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) October 19, 2015
देखें फिल्म 'शानदार' के गाने 'ईना मीना डिका' का
वीडियो: