scorecardresearch
 

फिल्म 'शानदार' का 'गुलाबो...' गाना रिलीज, शाहिद संग आलिया के हॉट मूव्स

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'शानदार' की चर्चाएं गर्म हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने से ही साफ पता चलता है कि यह एक क्रेजी रोमांटिक कॉमेडी कहानी है.

Advertisement
X
गाना 'गुलाबो, जरा गंद फैला दो...'
गाना 'गुलाबो, जरा गंद फैला दो...'

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'शानदार' की चर्चाएं गर्म हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने से ही साफ पता चलता है कि यह एक क्रेजी रोमांटिक कॉमेडी कहानी है. हाल ही में इस फिल्म का एक सॉन्ग 'गुलाबो' रिलीज हुआ है. इस गाने की धुन, बोल और इसमें किए शाहिद कपूर-आलिया भट्ट के डांस से आपको अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म कितनी क्रेजी होने वाली है.

Advertisement

इस आइटम सॉन्ग में न सिर्फ शाहिद कपूर एक लड़की के साथ फ्लर्ट करते दिखेंगे बल्कि आलिया भट्ट ने भी मर्दाना कपड़े पहन और नकली मूंछें लगाकर बराबर से गुलाबो के साथ फ्लर्ट किया है. अपने मर्दाना लिबास में आलिया भट्ट 'गुलाबो' गाने में शाहिद के साथ पूरी मस्ती के मूड में दिखी हैं.

पागलपंती से भरा 'शानदार' फिल्म का यह वीडियो सॉन्ग लॉन्च हो चुका है. यह फिल्म इसी साल 22 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है.

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement