scorecardresearch
 

एक्सीडेंट के बाद अब कैसी हैं शबाना आजमी, डॉक्टर ने दी पूरी जानकारी

एक्ट्रेस शबाना आजमी अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनका इजाल चल रहा है और वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. 

Advertisement
X
शबाना आजमी
शबाना आजमी

Advertisement

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को हुए कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस शबाना आजमी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. हादसे के बाद उन्हें नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MGM-MCH) में ले जाया गया और बाद में उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में ट्रांसफर कर दिया गया.

मेडिकल जांच की रिपोर्ट

केडीएएच में मेडिकल जांच के बाद अस्पताल के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ ने बताया कि शबाना की तबीयत में सुधार है और वे अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनकी हालत स्टेबल है. इससे पहले शबाना आजमी को MGM हॉस्प‍िटल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उनकी जांच की थी. हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ (लेफ्टिनेंट) केआर सालगोत्रा ने बताया कि यहां शबाना आजमी का एक्स रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए गए. उन्हें सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरा और दाईं आंख पर चोटें आई हैं. डॉक्टर ने बताया कि वे होश में थीं और बात कर रही थीं.

Advertisement

शबाना के ड्राइवर पर ट्रक ड्राइवर ने किया केस

बता दें शनिवार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शबाना की कार एक ट्रक से जा टकराई. इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर पर ही केस किया है. ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ खालापुर में केस दर्ज कराया है. ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि शबाना का ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था. उसने ट्रक को मारी थी. उसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ.

घटना में अब तक शबाना के जख्मी होने की ही खबर है. उनके पति जावेद अख्तर दूसरी कार में सवार थे. एक्सीडेंट की खबर सुनते ही फिल्म और राजनीति जगत के लोग शबाना की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शबाना के जल्द ठीक होने की कामना की है.

Advertisement
Advertisement