70वां कान फिल्म फेस्टिवल बुधवार से शुरू हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और रेड कारपेट पर दुनिया भर के खूबसूरत हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती हैं.
लॉरियल पेरिस की ब्रांड अंबेसेडर ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण इस बार के कान में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. आपको बता दें कि 1976 में कान में हिस्सा लेने पहुंची शबाना आजमी का कहना है कि उस समय मेकअप और कपड़ों से काम कहीं काम के ज्यादा मायने रखता था.
पेरिस तक पहुंची रीमा दास की विलेज रॉकस्टार, Cannes Festival में हुआ चयन
कान में बॉलीवुड हीरोइंस के ग्लैमर, मेकअप ट्रेंड और लुक्स की चर्चा पर मशहूर अदाकारा शबाना आजमी ने अफसोस जताया है. शबाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कान की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 1976 कान फेस्टिवल के ऑफिशल सिलेक्शन में थी निशांत और तब सादगी सबकुछ थी. उस समय फिल्में ज्यादा महत्व रखती थीं न कि कपड़े.
PHOTOS: Cannes 2017 में दिखा सोनम का ग्लैमरस लुक, पीच गाउन में आईं नजर
In Cannes1976 for Nishant in official section.The simplicity of it all. Film was important not the clothes! pic.twitter.com/hmHA2LHCN1
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 15, 2017
इस फोटो को शेयर करने के बाद शबाना आजमी ने एक और फोटो शेयर की. शबाना की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Cannes 2017: बार्बी के बाद बोल्ड लुक में दिखीं ऐश्वर्या, देखें PHOTOS
Another still from Cannes Festival 1976 Nishant in official selection pic.twitter.com/lPODdOp6Em
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 15, 2017
शबाना आजमी की शेयर की हुई फोटोज में उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और डायरेक्टर श्याम बेनेगल भी नजर आ रहे हैं। ये हस्तियां तब कान में अपनी फिल्म 'निशांत' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.