Shabana Azmi has been diagnosed with swine flu बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस के रुटीन चेकअप के दौरान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक शबाना, सर्दी होने के बाद अपने चेकअप के लिए गई थीं, वहीं उन्हें स्वाइन फ्लू होने की बात का पता चला. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है.
अस्पताल में एडमिट होने को लेकर शबाना आजमी ने कहा, "मुझे बहुत ही मुश्किल से ही समय मिल पाता है. अस्पताल में एडमिट होना मेरे लिए ब्रेक लेने जैसा है. मैं अस्पताल में एडमिट हूं और मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है." शबाना आजमी मशहूर शायर कैफ़ी आजमी की बेटी हैं. उनके पति जावेद अख्तर जाने माने शायर हैं.
Thank you Pradeep Chandra for this priceless collage 🙏🙏 pic.twitter.com/m48RcGppht
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 4, 2019
At India Art Fair with artist @baaraanijlal @Javedakhtarjadu , Shahid n a photo bomberThe Change Room uses voices to create a visceral experience as you bear witness to the stories of violence and by the act of listening transform d victim to becoming survivor pic.twitter.com/SEtbJ0HIQr
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 3, 2019
A wonderful tribute to @AzmiKaifi at Hyderabad litfest yesterday. A film by Amita Talwar ,a poetry session ,an ‘in conversation ‘with Amita Desai and the release of #Kaifiyat a selection of Kaifi’s poems on women and love translated by #Rakshanda Jalil all in a days work pic.twitter.com/PtRZ6gT6hY
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 28, 2019
शबाना आजमी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे पर 'द ब्लैक प्रिंस' में साल 2017 में नजर आई थीं. इस फिल्म को पंजाबी, इंग्लिश और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज किया गया था. शबाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बीते कई दिनों में शबाना अपने पिता कैफी आजमी से जड़े इवेंट में नजर आई हैं.