बॉलीवुड में रिश्ते और शादियां कब टूट जाएं कोई भरोसा नहीं है लेकिन एक्ट्रेस शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर शादी के इतने सालों बाद भी अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं. इसका राज खुद शबाना ने बताया.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के अनुसार हाल ही में शबाना और जावेद एक इवेंट के लिए हैदराबाद गए हुए थे, वहां जब शबाना जी से उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया तो शबाना ने बताया, 'जावेद और मेरी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रही है क्योंकि हम बहुत कम मिल पाते हैं.' इस तरह शबाना ने एक तरह से अपनी शादी की सफलता का श्रेय दूरी को दिया है.
शबाना का कहना सही भी है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि हम जिससे हमेशा मिलते-जुलते रहते हैं, रोज देखते हैं, उसकी परवाह करना बंद कर देते हैं. ऐसे में मनमुटाव और लड़ाई-झगड़े की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.