प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी आगामी फिल्म 'ईदगाह' के अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की है. समझा जा रहा है कि फिल्म मुंशी प्रेमचंद की इसी नाम की लघुकथा पर आधारित है. पीयूष पंजवानी इसके निर्देशक हैं.
शबाना ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की जिसमें केवल उनका चेहरा दिख रहा है और वह बिना मेकअप के हैं. उन्होंने अपने सिर पर हिजाब पहना हुआ है. तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा था, ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोग कृपया मेरी नई फिल्म के मेरे इस लुक को लेकर प्रतिक्रिया दें.
Hi tweepies Pls let me know your reactions to this look for my new film pic.twitter.com/g3iAADcJ0w
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 27, 2016
तस्वीर पर ऋषि कपूर, सुनिधि चौहान, रोहित रॉय जैसी फिल्म जगत की हस्तियों और फैन्स ने प्रतिक्रियां दीं. शबाना ने सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.