scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो की मुरीद हुईं शबाना आजमी, सफर के बाद तारीफ

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने जमकर तारीफ भी की.

Advertisement
X
शबाना आजमी
शबाना आजमी

Advertisement

अपने शानदार अभिनय के लिए  मशहूर शबाना आजमी हाल ही में एक जरूरी काम के सिलसिले में दिल्ली पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो में सफर भी किया. ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने जमकर तारीफ की. शबाना ने दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट रूट पर यात्रा की.

शबाना बोलीं-'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के लिए बेटियों का जिंदा रहना जरूरी

मेट्रो में यात्रा की फोटो शेयर करते हुए शबाना ने लिखा '' एयरपोर्ट से शिवाजी स्टेडियम के लिए दिल्ली मेट्रो में सफर. मेरा बस चले तो मैं इसी रूट पर सफर करती रहूं.''

शबाना आजमी को दिल्ली मेट्रो इस कदर पसंद आई कि काम खत्म होने के बाद वापस जाते हुए फिर से वो इस बात का जिक्र करना नहीं भूलीं. शबाना ने वापसी की फोटो डाल लिखा ''अप्वाइंटमेंट खत्म, 4 बजे की फ्लाइट पकड़ने के लिए वापस एयरपोर्ट जाते हुए. दिल्ली मेट्रो जिंदाबाद. ''

Advertisement

दिल्ली मेट्रो का एयरपोर्ट रूट एक्सप्रेस रूट के तौर पर जाना जाता है. यह मेट्रो रूट खास तौर से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement