scorecardresearch
 

शबाना की घरेलू हिंसा पर बेस्‍ड शॉर्ट फिल्म 'आउटसाइड' की शूटिंग शुरू

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्‍ट्रेस शबाना आजमी इन दिनों डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बेस्‍ड 'आउटसाइड' नाम की शॉर्ट फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इएक्‍ट्रेस शबाना आजमी इन दिनों डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बेस्‍ड 'आउटसाइड' नाम की शॉर्ट फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इसकी जानकारी शबाना ने ट्विटर पर दी. स फिल्‍म के बारे जानकारी शबाना ने ट्विटर पर दी है.

Advertisement
X
एक्‍ट्रेस शबाना आजमी
एक्‍ट्रेस शबाना आजमी

एक्‍ट्रेस शबाना आजमी इन दिनों डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बेस्‍ड 'आउटसाइड' नाम की शॉर्ट फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इसकी जानकारी शबाना ने ट्विटर पर दी. उन्‍होंने लिखा कि घरेलू हिंसा की समस्या पर आधारित नाशीद फारुकी की शॉर्ट फिल्म 'आउटसाइड' की शूटिंग का आज पहला दिन है. जिस लड़की को बचपन से देखा है, उसके निर्देशन में काम करने के लिए उत्साहित हूं.

Advertisement
शबाना सोशल वर्कर भी हैं और जेंडर इशू पर भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं. शबाना और उनकी धर्मपुत्री नम्रता गोयल मिलकर एक एनजीओ 'मिजवान वेलफेयर सोसायटी' (एमडब्ल्यूएस) को संभालती हैं, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों और औरतों को सशक्त बनाने में मदद करता है. इसके अलावा भी समय समय पर औरतों पर होने वाले जुल्‍म के खिलाफ शबाना आवाज उठाती आई हैं.

शॉर्ट फिल्म 'आउटसाइड' को अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में घरेलू हिंसा के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओं की सहायता से बनाया जा रहा है.नाशीद इस फिल्‍म की डायरेक्‍शन तो कर ही रही हैं, साथ ही साथ्‍ा फिल्म की स्क्रिप्‍ट राइटिंग भी उन्होंने की है. फिल्म में क्रिस्टोफर सिंपसन, भास्कर पटेल और यास्मीन सिद्दिकी ने भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement