एक्ट्रेस शबाना आजमी इन दिनों डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बेस्ड 'आउटसाइड' नाम की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसकी जानकारी शबाना ने ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा कि घरेलू हिंसा की समस्या पर आधारित नाशीद फारुकी की शॉर्ट फिल्म 'आउटसाइड' की शूटिंग का आज पहला दिन है. जिस लड़की को बचपन से देखा है, उसके निर्देशन में काम करने के लिए उत्साहित हूं.
शबाना सोशल वर्कर भी हैं और जेंडर इशू पर भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं. शबाना और उनकी धर्मपुत्री नम्रता गोयल मिलकर एक एनजीओ 'मिजवान वेलफेयर सोसायटी' (एमडब्ल्यूएस) को संभालती हैं, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों और औरतों को सशक्त बनाने में मदद करता है. इसके अलावा भी समय समय पर औरतों पर होने वाले जुल्म के खिलाफ शबाना आवाज उठाती आई हैं.First day of filming for #Nasheed Faruqis short film#OUTSIDE on domestic violence. Looking 4ward 2 b directed by a girl I've seen as a child
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 30, 2014
शॉर्ट फिल्म 'आउटसाइड' को अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में घरेलू हिंसा के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओं की सहायता से बनाया जा रहा है.नाशीद इस फिल्म की डायरेक्शन तो कर ही रही हैं, साथ ही साथ्ा फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग भी उन्होंने की है. फिल्म में क्रिस्टोफर सिंपसन, भास्कर पटेल और यास्मीन सिद्दिकी ने भी नजर आएंगे.