scorecardresearch
 

डायरेक्टर शाद अली की रणवीर सिंह, अली जफर और परिणिति स्टारर किल दिल का ट्रेलर

‘साथिया’ और ‘बंटी और बबली’ फेम डायरेक्टर शाद अली की अगली फिल्म ‘किल दिल’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अली जफर, परिणिति चोपड़ा और गोविंदा लीड रोल में हैं. यशराज बैनर की ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
फिल्म किल दिल में रणवीर सिंह, गोविंदा और अली जफर
फिल्म किल दिल में रणवीर सिंह, गोविंदा और अली जफर

‘साथिया’ और ‘बंटी और बबली’ फेम डायरेक्टर शाद अली की अगली फिल्म ‘किल दिल’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अली जफर, परिणिति चोपड़ा और गोविंदा लीड रोल में हैं. यशराज बैनर की ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हो रही है.
क्या है फिल्म का प्लॉट
देव (रणवीर सिंह) और टूटू (अली जफर) दो अनाथ आवारा बच्चे हैं. उन्हें भैया जी नाम का गैंगस्टर पनाह देता है. और इस पनाह के तले वे दोनों खतरनाक किलर बन जाते हैं. सब कुछ सही चल रहा होता है, फिर अल्हड़ मस्त बेखौफ दिशा (परिणिति चोपड़ा) की एंट्री होती है. और इसके बाद दोस्ती, दया और प्यार, सब दांव पर लग जाते हैं.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की बात करें तो ये स्टाइलिश लग रहा है. नियॉन लाइट्स का इस्तेमाल जहां इसे कुछ रेट्रो, कुछ अलग लुक दे रहा है. वहीं गोविंदा को इस तरह के रोल में देखने की उत्सुकता भी पैदा हो रही है. खुदा का शुक्र है कि उन्हें जबरन युवा दिखाने की कोशिश नहीं हो रही है. वो क्या है न, अब मेकअप उनकी चर्बी और झुर्री को छुपा नहीं पाता. तो बेहतर है कि एक उम्दा एक्टर को अच्छे और उम्र पर सूट करने वाले रोल दिए जाएं. रणवीर और परिणिति की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है. और अली जफर का क्यूटत्व और भी खतरनाक किनारे पा रहा है. ब्रोमैंस का भी एक नया मुहावरा गढ़ा जा सकता है इस फिल्म से. फिलहाल तो इंतजार है और हैं कुछ झलकियां.
देखें किल दिल का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement