scorecardresearch
 

टी20 वर्ल्ड कप में पाकि‍स्तान के राष्ट्रगान में चूकने पर शफकत अमानत अली ने मांगी माफी

टी20 वर्ल्ड कप 2016 की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के राष्ट्रगान में कुछ शब्दों में चूक होने पर शफकत अमानत अली ने इस बात पर भड़के फैन्स से मांगी माफी.

Advertisement
X

Advertisement

जानेमाने पाकि‍स्तानी सिंगर शफकत अमानत अली ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2016 के भारत-पाक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रगान गाने में हुई चूक के लिए माफी मांगी है.

दरअसल, शनि‍वार को टी20 वर्ल्ड कप 2016 की ओपनिेंग सेरेमनी के दौरान शफकत अमानत अली को पाकिस्तान की ओर से पाकिस्तान के राष्ट्रगान को गाना था और वहीं दूसरी ओर भारत के राष्ट्रगान के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया था.

इस मौके पर पाकिस्तानी फैन्स उस वक्त बुरी तरह निराश हो गए, जब शफकत पाकिस्तान के राष्ट्रगान को गाते वक्त इस तरह सुनाई दिए जैसे कि वह राष्ट्रगान के कुछ अलफाज भूल रहे हैं. यह देखकर पाकिस्तानी फैन्स ने शफकत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की. शफकत की इस भूल के कारण भड़के पाकि‍स्तान के फैन्स ने ट्विटर पर लिखा कि शायद शफकत को भारत में इतना प्यार मिला है कि‍ वह अपना राष्ट्रगान ही भूल गए हैं. एक और ट्व‍िटर यूजर ने लिखा, 'शफकत अमानत अली , 'एक परफेक्ट हार के लिए परफेक्ट शुरुआत.' एक दूसरे ट्विटर फैन ने लिखा, 'शफकत ने बहुत ही घटिया परफॉर्म किया इससे अच्छा होता कि वह खुमारियां ही गा देते.'

Advertisement

 

 

 

हालांकि इस मामले को देख सिंगर शफकत अमानत अली ने फैन्स से माफी मांगते हुए और अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया, 'मैं यह मानता हूं कि कुछ ऑडियो और टैकनिकल दिक्कतों की वजह से कुछ अलफाज गलत सुनाई दिए. मैं आप लोगों का इस बार दिल ना जीत पाने के लिए माफी मांगता हूं.'

शफकत ने अपने ट्वीट में फैन्स को कहा कि वह इस बात से आशवस्त करते हैं कि‍ वह अपना 'कौमी ताराना' का एक लफ्ज भी नहीं भूले थे.

Advertisement
Advertisement