सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने हाल ही में 'रॉयल एस्टेट बाइ शाहरुख खान' नाम की टाउनशिप दुबई में लॉन्च की है.
दुबई में टाउन हाउस बनाएंगे शाहरुख, गौरी के जिम्मे इंटीरियर डिजाइनिंग का काम
शाहरुख जो कि दुबई में एक विशाल शानदार बंगले के मालिक भी हैं, उन्होंने हाल ही में अपने नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को मेडीनेट, जुमेराह में लॉन्च किया है. उनकी पत्नी गौरी खान ने इस प्रोजेक्ट के घरों के इंटीरियर्स तैयार किए हैं जिनकी कीमत 2.3 अरब रुपये है.
पूरे प्रोजेक्ट को शाहरुख के दोस्त और लॉस एंजेलिस बेस्ड आर्किटेक्ट टोनी अशाय ने डिजाइन किया है.