शाहरुख खान और कटरीना कैफ इनदिनों अपकमिंग फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में किंग खान ने शूट के दौरान कटरीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
Cos she doesn’t eat ice cream in real, Cos she has worked so hard & cos this reminds me of Darr...on @aanandlrai #Zero the film...’I lov u kkkKatrina..’ pic.twitter.com/YWZYClrcOQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 17, 2018
फोटो के साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म डर के 25 साल पुराने सीन को रिक्रिएट किया. उन्होंने कटरीना की तस्वीर के साथ लिखा कि तुम आइस्क्रीम नहीं खाती हो. तुम बहुत मेहनत से काम करती हो. तुमने मुझे डर की याद करा दी है. आई लव यू Kkkk Katrina.
...तो इस दिन एक्टिंग छोड़ देंगे शाहरुख, बताई सबसे बड़ी हिचकी
पिछले दिनों कटरीना ने शाहरुख की सेल्फी अपने अकाउंट से शेयर की थी. फिल्म ‘जीरो’ के सेट से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है. जिसमें शाहरुख खान खुद नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लिखा गया है ‘ऑन सेट’.
ऐसा क्या था शाहरुख खान की फोटो में जिसने कटरीना को कर दिया डिस्टर्ब?
Katrina Kaif films Shahrukh Khan on the sets of #Zero pic.twitter.com/8oQtzExXjG
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) March 16, 2018
इन दोनों स्टार के साथ आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. एक बार फिर शाहरुख खान का फिल्म में अलग अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म के टीजर में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आए थे.