scorecardresearch
 

इम्तियाज अली की अगली फिल्म में सरदार के रोल में नजर आएंगे शाहरुख खान!

डायरेक्टर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में किंग खान पगड़ी बांधे हुए सरदार का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा होगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जल्द ही सर पर पगड़ी बांधे हुए सरदार के रोल में नजर आएंगे. खबरों की मानें तो किंग खान डायरेक्टर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में सिख का किरदार निभाएंगे.

'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार', 'हाइवे', और 'तमाशा' जैसी हिट फिल्में बना चुके इम्तियाज अली की आने वाली यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा होगी. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग लंदन और पंजाब में की जाएगी.

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इस फिल्म में शाहरुख सरदार की भूमिका में होंगे जो एक टूरिस्ट के रूप में यूके जाएंगे. वहां जाने से लेकर भारत लौटने तक का उनका सफर कैसा होगा इसे ही बड़े दिलचस्प तरीके से पर्दे पर दिखाया जाएगा.

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब शाहरुख किसी फिल्म में सरदार का किरदार निभाएंगे. इससे पहले साल 2012 में उन्हें एक एड में और साथ ही डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में ही सिर्फ पगड़ी बांधे सरदार के रूप में देखा गया था.

Advertisement
Advertisement