scorecardresearch
 

शाहरुख, आमिर ने ट्विटर को किया बाय-बाय

ट्विटर पर शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ही बहुत एक्टिव रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से इससे उनकी दूरी कई सवाल उठा रही है. कहीं इन दोनों ने ट्विटर तो नहीं छोड़ दिया?

Advertisement
X
आमिर खान और शाहरुख खान
9
आमिर खान और शाहरुख खान

सोशल मीडिया पर बने रहना पेचीदा हो सकता है. इस माध्यम से अब सेलिब्रिटी अपने फैन्स से पहले की तुलना में ज्यादा आसानी से व्यक्तिगत तौर पर जुड़ते हैं. हालांकि कई बार इसी सोशल मीडिया के माध्यम से लोग आपके एक्टिंग की नापसंदगी पर अपने क्रोध का इजहार भी बड़ी ही आसानी से कर देते हैं. कई फिल्म स्टार ट्विटर को अपने फिल्म के प्रोमोशन मात्र के लिए इस्तेमाल करते हैं. जबकि कई तो इसके माध्यम से अपने फैन्स के साथ नियमित रूप से बातें करते हैं.

Advertisement

अगर बॉलीवुड के ‘खान’ की बात करें तो ट्विटर पर शाहरुख खान सबसे ज्यादा अपने फैन्स से बातें करते हैं. सलमान इससे काफी बाद में जुड़े लेकिन कुछ प्रासंगिक मुद्दों जैसे विश्वरूपम विवाद पर ही बातें करते दिखे. जबकि आमिर खान अपनी फिल्म रिलीज से जुड़ी बातें करने के लिए इस पर एक्टिव दिखे. लेकिन कुछ दिनों से शाहरुख और आमिर दोनों ही इससे दूर दिख रहे हैं. इससे तो यही अंदाजा लग रहा है कि या तो उन्होंने ट्विटर छोड़ दिया है या फिर इससे ब्रेक लिया है.

आउटलुक मैगजीन में अपने विवादित इंटरव्यू के छपने के बाद शाहरुख को उनके धार्मिक रुख के लिए सभी वर्गों से आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि आलोचना झेलने के तुरंत बाद ही उन्होंने पूरे मामले पर अपना रुख साफ कर दिया था. इसके बावजूद 9 जनवरी के बाद इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर नजर नहीं आए. उनका अंतिम ट्विट ‘Sad,i read so much judgements, jingoism, religious intolerance on the net & i use to think,this platform wl change narrowmindedness,but no!(sic)’ था.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान अब ट्विटर पर अपने फैन्स को खुद ट्विट नहीं करेंगे. शाहरुख के लिए यह काम उनके मीडिया मैनेजर करेंगे.

ऐसा लगता है कि ट्विटर पर प्रशंसा के साथ ही पड़ने वाली गालियों और लोगों के व्यंग्य बाणों से त्रस्त शाहरुख ने इस माध्यम से भ्रमित होकर यह फैसला लिया है.

दूसरी तरफ, आमिर खान भी इस तरह के ही कुछ कारणों से ट्विटर से दूर दिख रहे हैं. ट्विटर पर मिल रहे व्यंग्य से आमिर भी परेशान हैं और उन्होंने अपना एकाउंट खंगालना छोड़ दिया है.

इनसे पहले बॉलीवुड का एक और ‘खान’, इमरान इससे दूरी बना चुके हैं. इमरान ने अपनी एक्टिंग की खिल्ली उड़ाते ट्विट्स से परेशान होकर अपना ट्विटर एकाउंट ही बंद कर दिया था.

गौरतलब है कि दोनों आमिर और शाहरुख ने अब तक अपना प्रोफाइल डिलिट नहीं किया है लेकिन फूहड़ ट्विट्स से परेशान होकर इससे दूरी जरूर बना ली है. हालांकि यह दूरी इन्हें कितनी रास आती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement