scorecardresearch
 

मालदीव में बेटे संग शाहरुख खान की मस्ती, जेट स्की राइड का उठाया मजा

शाहरुख खान ना केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि एक लविंग और केयरिंग हसबैंड और फादर भी हैं. वो अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताते हैं. हाल ही में शाहरुख खान फैमिली संग मालदीव वेकेशन के लिए गए थे. उनके हॉलिडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Advertisement
X
बेटे अबराम संग शाहरुख खान
बेटे अबराम संग शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान ना केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि एक लविंग और केयरिंग हसबैंड और फादर भी हैं. वो अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताते हैं. हाल ही में शाहरुख खान फैमिली संग मालदीव वेकेशन के लिए गए थे. उनके हॉलिडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

जेट स्की राइड के दौरान शाहरुख और अबराम का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं कुछ फोटोज में गौरी खान भी तस्वीर क्लिक करती दिख रही हैं. इनमें शाहरुख की बेटे अबराम संग शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. शाहरुख की बेटी सुहाना खान की वेकेशन एन्जॉय करते हुए कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.

View this post on Instagram

#KhanFamily in Maldives few days ago 😍❤️❤️❤️❤️❤️ #familytogether #familyvacations • • • • • • • • #gaurikhan #queenkhan #abramkhan #princekhan #ShahRukhKhan #kingkhan #srk #srkfamily #suhanakhan #princesskhan #aryankhan #savitachhiba #beautifulfamily #bestfamily #lovelovelove #GodBlessYou

Advertisement

A post shared by Gauri Khan Club (@gauri_khan8) on

वर्क फ्रंट पर शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जीरो के बाद शाहरुख ने कोई फिल्म साइन नहीं की हैं. पर फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेचैन हैं.

बीते दिनों ट्विटर पर #Wemissusrkonbigscreen ट्रेंड में था. फैन्स अपने स्टार को पर्दे पर देखने के लिए ट्वीट कर रहे थे. कुछ फैन्स ने तो शाहरुख से ये तक अपील कर रहे थी कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म की एनाउंसमेंट कर दें. हालांकि फैन्स की अपील पर भी शाहरुख का कोई जबाव नहीं आया था.

बता दें कि शाहरुख, फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर आ सकते हैं लेकिन इसके बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement