scorecardresearch
 

शाहरुख ने खुद को और बेटे अबराम को बताया आलसी, शेयर की तस्वीर

सुपरस्टार शाहरुख खान ने अबराम के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जिसे फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान और अबराम
शाहरुख खान और अबराम

Advertisement

सुपरस्टार शाहरुख खान अपने काम को लेकर जितने संजीदा रहते हैं उतना ही अपने परिवार का भी ध्यान रखते हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं. रविवार शाम उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने छोटे बेटे अबराम के साथ सोफा पर आराम करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख और अबराम दोनों ने हाफ पैंट पहनी है.

तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, "वीकेंड रिसर्चः एक सर्वे में पता चला है कि तीन में से एक आदमी भी उतना ही आलस में होता है जितने बाकी के दो. हम वो बाकी के दो हैं और हम मॉम की बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं." शाहरुख की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर इसे तकरीबन 5 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम पर लाइक किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Weekend Research: “ A survey has found One in Three men are just as lazy as the other Two”. We r the other two and we don’t agree mom!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Launda na samajhna, beta baap hain tumhare! #1WeekToZero @anushkasharma @KatrinaKaif @aanandlrai @mohdzeeshanayyub #tigmanshudhulia @RedChilliesEnt @cypplOfficial

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की साल 2018 के अंत में रिलीज हुई फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही. फिल्म की कहानी दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई और यह मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

View this post on Instagram

Itni mushkil se saath aaye hain, aise thodi na jaane denge! #6DaysToZero @KatrinaKaif @AnushkaSharma @aanandlrai @mohdzeeshanayyub @RedChilliesEnt @cypplOfficial

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

फिल्म में शाहरुख ने बौने का किरदार निभाया था जो कि दर्शकों को कहीं न कहीं हंसा पाने में जरूर कामयाब रहा. पिछले कुछ सालों में शाहरुख की फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो ऐसा लगता है कि सुपरस्टार का स्टार्डम कहीं न कहीं कम हुआ है. शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पा रही हैं इससे न सिर्फ प्रोड्यूसर्स बल्कि डिस्ट्रिब्यूटर्स को भी नुकसान हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Deewano ki ye bheed ab na hogi kam, Aa gayi hai Babita Kumari lehraane Husn Parcham! The most sizzling song of the year #HusnParcham⁠⁠ out now! (Link in bio.) @katrinakaif @anushkasharma @aanandlrai @boscomartis @ajayatulofficial #irshadkamil @bhoomitrivediofficial @mohdzeeshanayyub @therajakumari

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

Advertisement
Advertisement