सुपरस्टार शाहरुख खान अपने काम को लेकर जितने संजीदा रहते हैं उतना ही अपने परिवार का भी ध्यान रखते हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं. रविवार शाम उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने छोटे बेटे अबराम के साथ सोफा पर आराम करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख और अबराम दोनों ने हाफ पैंट पहनी है.
तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, "वीकेंड रिसर्चः एक सर्वे में पता चला है कि तीन में से एक आदमी भी उतना ही आलस में होता है जितने बाकी के दो. हम वो बाकी के दो हैं और हम मॉम की बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं." शाहरुख की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर इसे तकरीबन 5 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम पर लाइक किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की साल 2018 के अंत में रिलीज हुई फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही. फिल्म की कहानी दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई और यह मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
View this post on Instagram
फिल्म में शाहरुख ने बौने का किरदार निभाया था जो कि दर्शकों को कहीं न कहीं हंसा पाने में जरूर कामयाब रहा. पिछले कुछ सालों में शाहरुख की फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो ऐसा लगता है कि सुपरस्टार का स्टार्डम कहीं न कहीं कम हुआ है. शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पा रही हैं इससे न सिर्फ प्रोड्यूसर्स बल्कि डिस्ट्रिब्यूटर्स को भी नुकसान हो रहा है.
View this post on Instagram