scorecardresearch
 

जानें कितनी हो गई है 'डियर जिंदगी' की कमाई...

गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म 'डियर जिंदगी' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है. यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हुई थी. जानें 5 दिन में फिल्म ने कितना कमाया है...

Advertisement
X
डियर जिंदगी''
डियर जिंदगी''

Advertisement

नोटबंदी की मार के बावजूद शाहरुख-आलिया स्टारर फिल्म 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस पर लकी साबित हो रही है. गौरी शिंदे की इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही बेहतरीन कमाई की. 5 दिन की कमाई की अगर बात की जाए तो इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 32.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

वहीं अगर रिलीज के बाद पहले हफ्ते की बात की जाए तो मंडे को फिल्म ने 4.75 करोड़ की कमाई की.

जानें कैसी है शाहरुख और आलिया की 'ड‍ियर जिंदगी'...

शुक्रवार से लेकर सोमवार तक 'डि‍यर जिंदगी' ने इतनी कमाई की है -

Day 1 - शुक्रवार (नवंबर 25): 8.75 करोड़ रुपये
Day 2 - शनिवार (नवंबर 26): 11.25 करोड़ रुपये
Day 3 - रविवार (नवंबर 27): 12.5 करोड़ रुपये
Day 4 - सोमवार (नवंबर 28): 4.25 करोड़ रुपये
कुल कमाई (4 दिन): 36.75 करोड़ रुपये

Advertisement

'डि‍यर जिंदगी' तेरे आगे क्या नोटबंदी...

अब देखते हैं कि अच्छी शुरुआत के बाद शाहरुख खान की यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू पाती है या नहीं!

Advertisement
Advertisement