scorecardresearch
 

फिल्‍म रिलीज से पहले ही क्‍यों विवादों में घिरते हैं शाहरुख?

शाहरुख खान खुद को बॉलीवुड का बादशाह कहलाना पसंद करते हैं. उनके इस दावे पर कई मतभेद हो सकते हैं, मगर ये तो तय है कि वह कंट्रोवर्सी किंग हैं.

Advertisement
X
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान खुद को बॉलीवुड का बादशाह कहलाना पसंद करते हैं. उनके इस दावे पर कई मतभेद हो सकते हैं, मगर ये तो तय है कि वह कंट्रोवर्सी किंग हैं. और एक इत्तफाक यह भी है कि उनकी हर फिल्म की रिलीज से पहले कभी फिल्म को लेकर, तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो जाती हैं. अगस्त में 'चेन्नई एक्सप्रेस' आ रही है और मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक शाहरुख सरोगेसी के जरिए पैदा हो रहे बच्चे के सेक्स डिटरमिनेशन को लेकर विवादों में हैं. पहले भी ऐसा हुआ है. देखिए कब हुआ क्या विवाद...

Advertisement

चेन्नई एक्सप्रेस 2013
ईद के दिन यानी 8 अगस्त 2013 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म सबसे पहले चर्चा में आई अपने पहले पोस्टर को लेकर. इसमें तमिलनाडु की परंपरागत ड्रेस लुंगी और कमीज में शाहरुख और दीपिका नजर आ रहे थे. मगर सोशल साइट्स पर पोस्टर की खिंचाई हुई इसकी बैकग्राउंड को लेकर. इसमें खूब सारे लोग खड़े थे, जिनकी त्वचा का रंग काला था और तोंद निकली हुई थी. इसे तमिल लोगों को स्टीरियोटाइप ढंग से पेश करने की कोशिश माना गया.

फिल्म अभी पोस्ट प्रॉडक्शन की स्टेज में है और शाहरुख एक बार फिर विवादों में हैं. मीडिया में खबरें आई हैं कि शाहरुख फिर से पिता बनने जा रहे हैं और ये बच्चा सरोगेसी के जरिए पैदा हो रहा है. विवाद तब हुआ, जब कहा गया कि पैदा होना वाला बच्चा बेटा है. लोगों ने सवाल उठाए कि शाहरुख को गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग के बारे में कैसे पता चला.

Advertisement

जब तक है जान 2012
यश चोपड़ा के डायरेक्शन वाली यह आखिरी फिल्म थी, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हो रही थी. इसकी रिलीज के दिन ही अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' भी आ रही थी. मगर देवगन को लगा कि यशराज बैनर धौंस के जरिए ज्यादा से ज्यादा थिएटर बुक करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने रिलीज से दो हफ्ते पहले कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया को खत लिखा और यशराज फिल्म्स की शिकायत की. आरोप लगाया गया कि यशराज बैनर ने सिंगल स्क्रीन थिएटर को ये लालच दिया है कि अगर वे 'जब तक है जान दिखाएंगे', तो उन्हें दिखाने को इसके बाद रिलीज हो रही चर्चित फिल्म 'एक था टाइगर' भी मिल जाएगी. कमीशन ने देवगन की शिकायत खारिज कर दी.

डॉन-2 2011
फिल्म की रिलीज से एक महीना पहले ऑरिजिनल डॉन के प्रॉड्यूसर बैनर ने लीगल नोटिस भेज दिया इस सीक्वल के निर्माताओं को. उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ डॉन की रीमेक के राइट दिए थे. डॉन 2 के प्रॉड्यूसर का कहना था कि जब असल फिल्म की सीक्वल बनी ही नहीं, तो उसके राइट मांगने का क्या मतलब. मगर असल पंगा केंद्र सरकार की तरफ से आया. हेल्थ मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन भेज कर कहा कि फिल्म का लीड कैरेक्टर सिगरेट-दारू बहुत पी रहा है. इससे लोगों में इन बुराइयों की तरफ बढ़ावा होगा. तो या तो ऐसे सारे सीन हटाए जाएं. या फिर उन्हें धुंधला किया जाए. इसके बाद फिल्म के निर्माता मंत्री अंबिका सोनी से मिले, अपना प्‍वॉइंट समझाया और मामला इस पर निपटा की फिल्म की शुरुआत में एक वैधानिक चेतावनी दी जाए.

Advertisement

रा वन 2011
सबसे पहले चर्चा में आई खूब सारी विदेशी और एक तमिल फिल्म से प्लॉट चोरी को लेकर. तमिल में एक साइंस फिक्शन फिल्म आई थी 'एंथीरन'. फिल्‍म 'रा वन' पर उसका कंसेप्ट उड़ाने का आरोप लगा. इसमें कई अंग्रेजी फिल्मों मसलन 'टर्मिनेटर 2', 'जजमेंट डे', 'द बेटमैन सीरीज', 'आयरन मैन' और 'ट्रॉन लीगेसी' की नकल थी. खान ने जाहिर तौर पर ये आरोप नकारे और कहा कि ये पहली ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें सुपर हीरो एक परिवार के बीच रहता है.

रिलीज के तीन दिन बाद फिल्म फिर चर्चा में आई. पाकिस्तान के हैकर्स ने फिल्म की साइट हैक कर ली थी. उन्होंने कहा कि हमने कराची प्रेस क्लब की साइट हैक किए जाने के खिलाफ ये कार्रवाई की.

मगर फिल्म की सबसे गंभीर कंट्रोवर्सी थी इसकी कहानी की चोरी को लेकर. स्क्रीन राइटर यश पटनायक ने दावा किया कि 'रा वन' का कंसेप्ट वैसा ही है, जैसा उन्होंने बरसों पर डेवलप किया था. वह मुंबई हाईकोर्ट गए और कहा कि या तो उन्हें क्रेडिट मिले या फिल्म के प्रॉफिट में 10 फीसदी का हिस्सा. कोर्ट ने फिल्म प्रॉड्यूसर को 1 करोड़ की गारंटी जमा करने को कहा.

माई नेम इज खान 2009
14 अगस्त 2009 को अपनी फिल्म माई नेम इज खान के प्रमोशन के लिए शाहरुख अमेरिका पहुंचे. कहा जाता है कि जब शाहरुख का सरनेम यानी खान कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉप अप हुआ, तो न्यू जर्सी के सुरक्षा अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए दूसरे कमरे में ले गए. उनसे दो घंटे तक पूछताछ की गई. ये मामला इतना उलझा कि भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमेर को सफाई देनी पड़ी.

Advertisement

बकौल शाहरुख उनसे फिर एक दूसरे कमरे में पूछताछ की गई, जो साउथ एशिया के लोगों से भरा था. उनमें से कई ऑटोग्राफ मांगने आ गए, मगर अधिकारी अपने प्रोसेस पर अड़े रहे.

उधर, फिल्म रिलीज से पहले शिवसेना भी शाहरुख से गुस्सा गई. शाहरुख ने आईपीएल में कोलकाता की टीम खरीदी थी और वह इस बात से नाराज थे कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग में क्यों नहीं खेलने दिया जा रहा. इस पर शिवसेना ने शाहरुख को भला-बुरा कहा, माफी मांगने को कहा, वर्ना फिल्म का मुंबई में प्रदर्शन न होने की धमकी दी.

Advertisement
Advertisement